संभल के थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकूनी में प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर (अमरोहा) में तैनात प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार (38 वर्ष) की सोमवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे, जिसे एसआईआर में सहायक बीएलओ की ड्यूटी ने और बढ़ा दिया था। सोमवार सुबह करीब 4 बजे उनकी पत्नी प्रतिभा ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो अरविंद कुमार मृत अवस्था में मिले। परिवार के अन्य सदस्यों के पहुंचने पर भी उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई, जिससे परिजनों में शोक छा गया। परिजनों ने बताया कि अरविंद कुमार पिछले दो-तीन दिनों से गहरे अवसाद में थे और लगातार तनाव की बात कर रहे थे। मृतक अपने पीछे एक बेटा लविश (10 वर्ष) और बेटी गरिमा (13 वर्ष) छोड़ गए हैं। फिलहाल, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। थाना नखासा प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि थाने पर अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। औपचारिक सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/o58Wfp9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply