संभल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षण के बाद जनपद की 670 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अब कुल 13 लाख 69 हजार 505 मतदाता हो गए हैं, जबकि पहले यह संख्या 13 लाख 42 हजार 622 थी। अनांतिम सूची के अनुसार, मतदाताओं की संख्या में सर्वाधिक बढ़ोतरी बनियाखेड़ा विकासखंड में 6.54 प्रतिशत रही। वहीं, जुनवाई विकासखंड में 4.53 प्रतिशत की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई है। इस पुनरीक्षण अभियान के दौरान 10,759 मतदाताओं के नामों में संशोधन भी किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयार की गई पंचायत निर्वाचन नामावली का अनांतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया। इसकी अधिसूचना जिला, तहसील और ब्लॉक कार्यालयों पर चस्पा कर दी गई है। आयोग द्वारा चलाए गए प्रथम चरण के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों ने 29 सितंबर तक घर-घर जाकर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने का कार्य किया था। यदि किसी मतदाता को सूची पर कोई आपत्ति है, तो वह 23 से 30 दिसंबर के बीच दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 2 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ऐसे युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। मतदाता पुनरीक्षण में 1,57,986 नए मतदाता जोड़े गए नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया गया है, वहीं मतदाताओं के नाम को भी काटा गया है और मृत मतदाताओं को भी डिलीट कर दिया गया। कुल 1,57,986 मतदाताओं के नाम जोड़े गए है। 10,759 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया। 1,31,101 मतदाता सूची से डिलीट हुए है, इसमें डुप्लीकेसी के मामले भी शामिल हैं। इस पूरी प्रक्रिया के बाद शुद्ध रूप से 26,883 नए मतदाता जुड़े हैं।
https://ift.tt/e9hRUN0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply