संभल के सरायतरीन क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों व जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। हजारों की संख्या में दर्शक दंगल देखने पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र कुश्ती प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। इस दंगल में पंजाब, अलीगढ़, चंदौसी, संभल, फिरोजाबाद, जिजौड़ा, बुलंदशहर और गाजियाबाद जैसे स्थानों से पहलवान शामिल हुए। प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग 40 कुश्तियां हुईं, जबकि अंतिम दिन करीब 60 कुश्तियां कराई गईं। रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सरायतरीन चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार दंगल के मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में अशरफ किदवई और वार्ड सभासद मोहम्मद शौकीन शामिल थे। अतिथियों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कुश्ती को भारतीय संस्कृति की प्राचीन खेल विधा बताया, जो युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। प्रतियोगिता में दिलशाद पहलवान (चंदौसी), अनस पहलवान (संभल), बंटी पहलवान (फिरोजाबाद), अर्जुन पहलवान (जिजौड़ा), अमित पहलवान (बुलंदशहर), अब्दुल्ला पहलवान (पंजाब), शाहिद पहलवान (पंजाब) और सुनील पहलवान (गाजियाबाद) ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों के अनुसार, इस दंगल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर आकर्षित करना था। इस आयोजन के माध्यम से अनुशासन, मेहनत और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया गया।
https://ift.tt/pWigM0d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply