संभल। दीपा सराय पुलिस चौकी का शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक उद्घाटन किया गया। यह चौकी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसका निर्माण 24 नवंबर 2024 की हिंसात्मक घटना के बाद 4 मार्च 2025 को रखी गई नींव पर हुआ था। उद्घाटन समारोह जुमे की नमाज से पहले दीपा सराय मोहल्ले में आयोजित किया गया। बहजोई के लक्ष्मी नारायण मंदिर के आचार्य ब्रजकांत मिश्रा और हर्षित शर्मा ने सीओ असमोली कुलदीप कुमार की उपस्थिति में मां दुर्गा सप्तमी का पाठ कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान इंस्पेक्टर संजीव बालियान सहित पुलिस फोर्स, पीएसी और आरपीएफ तैनात रहे। सुरक्षा और निगरानी को मजबूत बनाने का उद्देश्य पुलिस चौकी का निर्माण आम जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए किया गया है। यह चौकी संभल हिंसा के कथित मास्टरमाइंड शारिक साठा, पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में बंद उस्मान और विदेशी हथियारों की तस्करी के मामलों में जेल गए गुलाम के घरों से भी लगभग 100 मीटर की दूरी पर है। इसका निर्माण नौ महीने 13 दिन में पूरा हुआ।
अधिकारियों ने किया उद्घाटन उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई, एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एडीएम प्रदीप वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, एसडीएम संभल रामानुज और न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि पटेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दीपा सराय पुलिस चौकी दो मंजिला इमारत के रूप में तैयार की गई है। इसमें एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो चौकी और पूरे इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर होगी पैनी नजर सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का गढ़ रहा है। उन्होंने 24 नवंबर 2024 के पथराव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शारिक साठा एक फरार और प्रमुख अपराधी है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह पुलिस चौकी बनाई गई है। 4 मार्च 2025 को मुस्लिम कन्या इनाया के हाथों नींव की पहली ईंट रखी गई थी और तत्कालीन एएसपी श्रीश्चंद्र, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज शाह फैसल और वर्तमान सीओ कुलदीप सिंह ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था।
https://ift.tt/Y23lS0v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply