DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में दिव्यांगजनों के लिए कंबल वितरण की मांग:दिव्यांग फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ठंड से बचाव की अपील

संभल में राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने शीत ऋतु में जरूरतमंद दिव्यांग महिला एवं पुरुषों को कंबल उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान दिव्यांगजनों की मौजूदा कठिन परिस्थितियों की ओर आकर्षित किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने बताया कि वर्तमान में शीत ऋतु का प्रभाव बढ़ गया है। लगातार गिरते तापमान और ठंडे मौसम के कारण जनपद सहित प्रदेश के कई दिव्यांगजन गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश दिव्यांगजन गरीब, असहाय और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण ठंड से बचाव के लिए कंबल व अन्य आवश्यक संसाधनों से वंचित हैं। मोहम्मद कासिम ने बताया कि भीषण सर्दी से दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। दिव्यांगजन समाज का संवेदनशील और उपेक्षित वर्ग हैं, जिन्हें शीत ऋतु में विशेष देखभाल और सहायता की आवश्यकता होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि जिलों और तहसीलों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांग महिला एवं पुरुषों के लिए शीघ्र कंबल वितरण की व्यवस्था की जाए। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा गया, ताकि सर्दी के इस मौसम में दिव्यांगजनों को राहत मिल सके और उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। फाउंडेशन ने प्रशासन को इस जनहितकारी कार्य में हर संभव सहयोग देने की पेशकश की है। संगठन ने कहा कि वह दिव्यांगजनों की पहचान कर वितरण कार्य को सफल बनाने में सहायता करेगा। इस अवसर पर अली वारिस, अंजार, रामवीर, संजय कश्यप, शफीक, नासिर, अरमान, अंसार, फरमान, बल्लू और अमर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


https://ift.tt/UenBVca

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *