संभल में दहेज के लिए एक विवाहिता को जहर देने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना संभल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर इल्हा की है। मृतका की पहचान शाईस्ता पत्नी नदीम के रूप में हुई है। उसने मध्यरात्रि लगभग 2 बजे दम तोड़ दिया। शाईस्ता का निकाह एक साल पहले 24 नवंबर 2024 को नदीम पुत्र भूरा निवासी गांव छछेरा, थाना हजरतनगर गढ़ी से हुआ था। शादी के बाद से दोनों किराए के मकान में अलग रह रहे थे। मृतका के भाई सलमान अली पुत्र शमशाद अली निवासी बुध बाजार, पाक़बड़ा, मुरादाबाद ने थाना नखासा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में 30 लाख रुपये खर्च किए थे। 4 दिसंबर 2025 की सुबह 4:30 बजे शाईस्ता ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने पति नदीम के साथ मिलकर उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया है। इसी दौरान फोन कट गया। परिवार के लोग तुरंत बहन के किराए वाले मकान पर पहुंचे और उसे पहले संभल के निजी अस्पताल ले गए, जिसके बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। सलमान ने पुलिस को यह भी बताया कि ससुराल वाले रोजाना 20 लाख रुपये की मांग करते थे और इसके लिए उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने भाई सलमान की शिकायत के आधार पर पति नदीम, ससुर भूरा, सास शाहजहां, ननद शमा अफरोजा व सना, और ननदोई रईस अहमद के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार बालियान ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। उसके भाई की शिकायत पर शनिवार को ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 115(2), 123 और दहेज उत्पीड़न अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत पति सहित छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gFvKy4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply