संभल में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पहले एक टेंपो से टकराई और फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी। यह हादसा बुधवार शाम करीब 7 बजे संभल जनपद के थाना कैलादेवी क्षेत्र में आदमपुर रोड स्थित गांव मूसापुर के पास हुआ। मृतक की पहचान अमरोहा जनपद के आदमपुर निवासी अरुण कुमार (20) पुत्र गंगाशरण के रूप में हुई है। घायल दोस्त का नाम ओसपाल (25) पुत्र सतवीर है, जो कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव अमावती का रहने वाला है। अरुण राजमिस्त्री का काम करता था और अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाता था। वह अपनी ननिहाल में रहकर मामा के मकान का निर्माण करा रहा था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गई। डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया, जबकि ओसपाल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। मृतक अरुण तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी दो महीने पहले ही थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव चाहुपुर डुप्टा निवासी मिथिलेश से हुई थी। उसकी मां का नाम सुमन है और बहनों के नाम स्वामी (16), रचना (18) और वैष्णवी (8) हैं। अरुण के पिता गंगाशरण ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ राजमिस्त्री का काम करता था। उन्हें हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मामा अशोक ने भी पुष्टि की कि अरुण उनका भांजा था और उसकी शादी हाल ही में हुई थी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है और दूसरा घायल है। शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
https://ift.tt/6JL3o8w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply