संभल में एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा गोबर की खाद ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मई हुसैनपुर पुख्ता खाम में हुई। मृतक बच्ची की पहचान दिनेश की पुत्री रश्मि (10) के रूप में हुई है। गांव निवासी भोले पुत्र अमर सिंह अपने महिंद्रा अल्ट्रा अर्जुन ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोबर की खाद भरकर ले जा रहे थे। इसी दौरान बच्ची अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गई और उससे टकरा गई। चालक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बच्ची ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। चालक और मृतक बच्ची दोनों एक ही गांव के होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और दोनों पक्षों को समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि गोबर की खाद से भरे ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sFOWAat
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply