संभल जिले में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। यह घटना शनिवार भोर में थाना कैलादेवी क्षेत्र के मिलक शाकिन गांव में हुई। महिला लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। मृतक महिला की पहचान मनीराम की पत्नी शीला (55) के रूप में हुई है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे शीला अपने घर के बाहर सड़क किनारे लघुशंका कर रही थीं। उसी समय गांव का मुकुट सिंह मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ रहा था। घने कोहरे के कारण चालक मुकुट सिंह महिला को देख नहीं पाया। ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले पहिए के नीचे आने से शीला की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन घरों से बाहर आ गए। परिजन शीला को इलाज के लिए गांव के एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार में शोक छा गया। हालांकि, मृतक महिला के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक और मृतक महिला पड़ोसी थे, जिसके कारण परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। मृतक के बेटे जसवीर ने बताया कि उनकी मां सुबह 4 बजे लघुशंका करने घर से बाहर निकली थीं और ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। थाना कैलादेवी के थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने बताया कि इस संबंध में थाने पर कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस को गांव भेजकर पता कराया जाएगा और यदि परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dA1tpcX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply