संभल के न्यायालय परिसर में एक हेड मोहर्रिर और अधिवक्ता के बीच ट्रक रिलीज ऑर्डर को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद हाथापाई में बदल गया, जिसमें अधिवक्ता वीरेश यादव के कपड़े फट गए और उन्हें चोटें आईं। अधिवक्ता ने हेड मोहर्रिर दीपक कुमार के खिलाफ गुन्नौर कोतवाली में तहरीर दी है। यह घटना जनपद संभल के थाना गुन्नौर कस्बा क्षेत्र के न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर को हुई। आरोप है कि अधिवक्ता वीरेश यादव के मुवक्किल ऋषिपाल ने जुनावई थाने में खड़े अपने ट्रक का रिलीज ऑर्डर हेड मोहर्रिर दीपक कुमार को दिया था। दीपक कुमार ने ऑर्डर को गलत बताते हुए ट्रक मालिक से अभद्रता की और अधिवक्ता के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के बाद अधिवक्ता वीरेश यादव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी जुनावई और हेड मोहर्रिर दीपक कुमार को कोर्ट में तलब किया। उनसे इस संबंध में पूछताछ की जानी थी। कोर्ट में पेशी के दौरान न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता वीरेश यादव और एक कॉन्स्टेबल (हेड मोहर्रिर दीपक कुमार) के बीच फिर से विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप अधिवक्ता वीरेश यादव के कपड़े फट गए और चोट लग गई। हाथापाई के बाद, वीरेश यादव अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने हेड मोहर्रिर दीपक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण कराया है। जुनावई थाना प्रभारी मेघसिंह ने बताया कि दीपक कुमार मालखाना के इंचार्ज हैं। उनके अनुसार, कोर्ट के रिलीज ऑर्डर में स्पष्टता न होने के कारण उन्होंने ट्रक रिलीज नहीं किया था। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जब दीपक कुमार को कोर्ट में बुलाया गया, तो अधिवक्ता ने उन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। गुन्नौर के सीओ आलोक सिद्धू ने इस मामले पर कहा कि यदि पुलिसकर्मी द्वारा कोई अनुचित हरकत की गई है, तो जांच के आधार पर उसके खिलाफ पद के दुरुपयोग और कर्तव्य में लापरवाही के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
https://ift.tt/feFCg31
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply