संभल में एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ट्रक चालक पर चावल से भरे 888 कट्टे बेचने का आरोप लगा है। मिल संचालक की शिकायत पर चालक और मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। बहजोई कस्बा क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी लोकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को उन्होंने संभल की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से एक ट्रक किराए पर लिया था। इस ट्रक का चालक रेहान था। ट्रक में हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ओवरसीज धान्ड रोड, उसमानपुर के लिए 888 कट्टे चावल लोड किए गए थे। हालांकि, ट्रक अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचा। लोकेश कुमार ने जब ट्रक चालक रेहान और मालिक मलिक कामिल से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनके मोबाइल फोन बंद मिले। कोई जानकारी नहीं मिलने पर लोकेश कुमार ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर चावल को किसी अन्य स्थान पर बेच दिया है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि ट्रक मालिक को एक हजार रुपए और ट्रक चालक को चार हजार रुपए अग्रिम भुगतान के तौर पर दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि लोकेश कुमार की तहरीर के आधार पर मेरठ के हररा सरुरपुर निवासी ट्रक चालक रेहान और ट्रक मालिक कामिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lKGmIqo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply