संभल में एक सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग ने मेरठ ले जाते समय देररात्रि रास्ते में दम तोड़ दिया। शनिवार शाम साइकिल से घर लौटते समय एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद बुजुर्ग ट्रक के टायरों के बीच फंस गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। घटना संभल कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। मंडी किशनदास सराय गांव निवासी 68 वर्षीय रामगोपाल पुत्र चुन्नीलाल ईंट तोड़ने का काम करते थे। वे दिनभर की मजदूरी के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के समय सीओ संभल आलोक भाटी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे। लोगों ने ट्रक के नीचे फंसे बुजुर्ग को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को रुकवाया। पुलिस ने सावधानीपूर्वक ट्रक को धीरे-धीरे आगे बढ़ाकर टायरों के बीच फंसे बुजुर्ग को बाहर निकाला। हालांकि, बुजुर्ग का शरीर जमीन से चिपक गया था। इस सड़क हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस ट्रक को धीमी गति से आगे बढ़वाती और कुछ लोगों को बुजुर्ग को टायरों के नीचे से निकालते हुए देखा जा सकता है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगभग एक घंटे के इलाज के बाद बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया था।
मृतक रामगोपाल की पत्नी दुलारी का पांच साल पहले निधन हो गया था, और उनके बेटे बहादुर की भी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। उनके दो अन्य बेटे हैं, जिनमें कमल वेल्डिंग का काम करते हैं और प्रेम मजदूरी करते हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए थे।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत हो गई है। ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है ट्रक को कब्जे में लिया गया है।
https://ift.tt/BXRud12
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply