संभल में एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के अंदर चालक का शव मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चालक का परिवार दिल्ली में रहता है। यह घटना जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के हिमायूपुर स्थित एक पेट्रोल पंप की है। मृतक की पहचान बबराला निवासी जाकिर (55 वर्षीय) पुत्र रफीक के रूप में हुई है। जाकिर गाजियाबाद से नेपाल के बीच ट्रक चलाता था। बुधवार सुबह वह पेट्रोल पंप पर आया था, जहां उसने चाय-नाश्ता करने के बाद ट्रक में सोने चला गया था। गुरुवार शाम करीब 07:30 बजे जाकिर की पत्नी परवीन ने दिल्ली से उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। लगातार फोन न उठने पर परवीन ने अपने एक परिचित को इसकी जानकारी दी। परिचित ने जब ट्रक पर जाकर देखा तो जाकिर ट्रक के अंदर मृत अवस्था में पड़ा था और ट्रक पूरी तरह से बंद था। परिचित ने तुरंत इसकी सूचना जाकिर की पत्नी को दी, जिसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी गुरुवार रात 08 बजे मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को खोलकर शव को अपने कब्जे में लिया। पति की मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली से बबराला के लिए रवाना हो गई है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा भी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जाकिर की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि जाकिर की संदिग्ध मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
https://ift.tt/sNQPner
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply