संभल में लाठी-डंडों और पथराव में चार लोग घायल हो गए। यह घटना उन दो पक्षों के बीच हुई है जो 25 दिन पहले एक जमीनी विवाद के मामले में जेल गए थे। पिछले चार महीनों में इन पक्षों के बीच यह तीसरी बार झगड़ा हुआ है और उन्हें दो बार मुचलके पर पाबंद भी किया जा चुका है। यह घटना संभल जनपद के थाना कैलादेवी क्षेत्र के रुदायन गांव में शनिवार देर शाम करीब 7 बजे हुई, जो देर रात तक जारी रही। गांव निवासी संतोष यादव, जो भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष हैं, का गांव के ही चंद्रपाल से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। लगभग 25 दिन पहले हुए एक जमीनी झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें संतोष यादव और चंद्रपाल भी शामिल थे। संतोष यादव को करीब 10-12 दिन पहले जमानत मिली थी, जबकि चंद्रपाल सिंह तीन दिन पहले ही जेल से छूटे थे। शनिवार शाम को गांव निवासी जबर सिंह, चंद्रपाल से मिलने उसके घर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान संतोष यादव ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब चंद्रपाल और जबर सिंह ने इसका विरोध किया, तो गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल जिनेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जेल से छूटकर आए दोनों पक्षों के बीच दोबारा हुए इस झगड़े से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि संतोष यादव मौके से फरार हो गया। इस मारपीट के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। उन्होंने पुष्टि की कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हेड कांस्टेबल जिनेश कुमार की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/jfBxShW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply