संभल के गुन्नौर सिविल कोर्ट परिसर में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कोर्ट के बाहर खड़ी एक न्यायाधीश की गाड़ी पर जर्जर इमारत का छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय गाड़ी के आसपास कोई मौजूद नहीं था। इस घटना में हुंडई कंपनी की गाड़ी को दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। यह घटना शनिवार को जनपद संभल की तहसील गुन्नौर कस्बा क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट परिसर में हुई। न्यायाधीश डॉ. नाजिम अकबर अपने चेंबर में बैठे थे, तभी अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर न्यायाधीश और पूरा स्टाफ तुरंत कोर्ट के बाहर आ गया। बाहर का नजारा देखकर सभी चौंक गए, क्योंकि जर्जर इमारत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गाड़ी पर गिरा हुआ था। सीओ कार्यालय में मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और बाद में मलबे को साफ कराया गया। न्यायाधीश की गाड़ी (संख्या UP 20 BQ 7710) को काफी क्षति पहुंची है। गाड़ी का बायां शीशा और बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। छज्जे का मलबा गिरने से बोनट और छत भी दब गए। कोर्ट के बाबू ने बताया कि यह घटना लगभग 11 बजे हुई। उस समय सभी कर्मचारी अपने कार्यालयों और चैंबरों में मौजूद थे। तेज आवाज सुनकर जब वे बाहर आए, तो उन्होंने गाड़ी पर इमारत का छज्जा गिरा देखा। जानकारी के अनुसार, यह परिसर काफी पुराना और जर्जर हो चुका है, जिसके कारण पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। सिविल कोर्ट परिसर और सीओ कार्यालय परिसर की इमारतें काफी पुरानी और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं।
https://ift.tt/PCmrDO6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply