संभल में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस की 15 घंटे की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने सच्चाई उजागर की, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पूरा मामला जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के मुबारकपुर बंद गांव का है। गांव निवासी साने आलम पुत्र मोहम्मद सलीम के घर में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि आहट होने पर परिवार के लोग जाग गए। शोर मचाने पर घर से एक लड़का भागता हुआ नजर आया, जिसे महिला ने पकड़ने का प्रयास किया। युवक ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गईं। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी गई। करीब दो घंटे बाद थाना पुलिस भी गांव पहुंची और चोरी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी। शनिवार को पूरे दिन पुलिस ने गांव में चोरी की वारदात की शिकायत पर छानबीन की। जांच के दौरान गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव में चोरी की कोई घटना नहीं हुई है, बल्कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। ग्रामीणों की बात सामने आने के बाद पुलिस उस घर में पहुंची जहां चोरी की वारदात बताई गई थी, लेकिन परिवार के लोग चोरी की बात के अलावा कुछ और बोलने को तैयार नहीं थे। इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की गई है। घर के अंदर चोरी की घटना से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, और न ही पीड़ित पक्ष की ओर से चोरी की कोई शिकायत दी गई है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले की छानबीन चौकी प्रभारी मंसूरपुर माफी रोहित मलिक कर रहे हैं।
https://ift.tt/kR7MzLU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply