DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में घना कोहरा, विजिबिलिटी 15-20 मीटर:न्यूनतम 10 डिग्री, AQI 190; शीतलहर से बढ़ी गलन, ट्रेनें लेट

संभल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता 15 से 20 मीटर तक सीमित रही। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। बीते दिन धूप निकलने के बाद आज मौसम सामान्य रहा, लेकिन कोहरे की दस्तक ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दिए हैं। अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे की देरी से चल रही है। जनपद संभल में बुधवार को मिला-जुला मौसम देखने को मिला। शहरी इलाकों में कोहरे से कुछ राहत मिली, वहीं गंगा किनारे की तहसील गुन्नौर के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते दिखे। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, जिनमें जनशताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से शामिल हैं। आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की उम्मीद है। शीतलहर को देखते हुए, जनपद में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में 23 और 24 दिसंबर को दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था। देखें 4 तस्वीरें… मौसम में बदलाव के कारण जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। डॉ. रामलाल यादव ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है; पहले जहां प्रतिदिन 700-800 ओपीडी होती थी, वहीं अब दो दिनों में 100 ओपीडी और बढ़ गई है। डॉ. यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में लापरवाही बरतने से बच्चों में निमोनिया और डायरिया की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने छोटे बच्चों को गर्म पानी से नहलाने और जितना संभव हो उतना कम नहलाने की सलाह दी। संभल, चंदौसी, बहजोई और असमोली का तापमान 12डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुन्नौर, गंवा, जुनावई, रजपुरा, बबराला, नरौली और सिरसी में तापमान 13डिग्री सेल्सियस रहा। ADM प्रदीप वर्मा ने बताया कि सभी निकायों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह रैन बसेरे भी बनाए गए हैं।


https://ift.tt/zmwA2Dr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *