DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में घना कोहरा, आठ तस्वीरों में मौसम:विजिबिलिटी शून्य, न्यूनतम 6 डिग्री, AQI 194; 8 ट्रेनें 5 घंटे तक लेट

संभल में इस मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 194 रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई। 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिन का अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। शुक्रवार को संभल, चंदौसी और बहजोई सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गंगा किनारे स्थित गुन्नौर तहसील के ग्रामीण इलाकों में यह 7 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8 बजे पूरे संभल जनपद का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तीन दिन के सुधार के बाद मौसम में फिर बदलाव आया है। ठंड के मद्देनजर, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गुरुवार रात 11 बजे नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल-कॉलेजों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली लखनऊ इंटरसिटी, बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, जनशताब्दी एक्सप्रेस और मालगाड़ी सहित कुल आठ ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं। नगर निकायों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन बढ़ती ठंड के सामने ये अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। कई लोगों ने निजी तौर पर भी अलाव जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास किया। बदलते मौसम के कारण बच्चों और बुजुर्गों में खांसी-जुकाम जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं, जिससे सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। सरायतरीन निवासी मोहम्मद शौकीन ने बताया कि ठंड लगातार बढ़ रही है और अगले 15-20 दिनों तक इसका असर जारी रहने की संभावना है। बहजोई निवासी अमित कुमार के अनुसार, कोहरे के कारण बाजार देर से खुल रहे हैं और ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है। तस्वीरें देखिए…


https://ift.tt/FZEbq7K

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *