संभल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम सहित अन्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका और उन्हें चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीजेपी कार्यालय पर रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई थी। यह घटना गुरुवार को हुई, जब संभल कोतवाली क्षेत्र के लाडम सराय स्थित कांग्रेस के संभल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुशीर खां तरीन के कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की और शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय का घेराव करने के लिए पदयात्रा शुरू की। हालांकि, कार्यालय के गेट से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान फुरकान कुरैशी, मोअज़्ज़म खान, मुशीर खाँ तरीन, आरिफ तनवीर, दाऊद पाशा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम ने कहा, “हमारा बीजेपी कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम था, लेकिन हमें यहीं रोक दिया गया। हमें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी से डर रही है। कांग्रेस के लोग संघर्षशील और गांधीवादी हैं। हम गांधीवादी तरीके से वहां जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें कार्यालय पर ही रोक दिया।” जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को कथित तौर पर फर्जी केस में फंसाने के प्रयासों के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उन्हें निर्दोष साबित कर दिया है, फिर भी विपक्ष पर कई सालों से फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। तुर्की ने आगे कहा- “हम अपनी पार्टी के आह्वान पर संभल स्थित बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस बल का प्रयोग कर हमें रास्ते में ही रोक दिया गया। उन्होंने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जनता को अपनी आवाज उठाने की स्वतंत्रता नहीं है।”
https://ift.tt/aCxEAXq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply