संभल में 1 से 7 दिसंबर तक सात दिवसीय श्रीकल्कि कथा का आयोजन किया जा रहा है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य इस कथा का गुणगान करेंगे। इस आयोजन में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, कैलाशानंद, बालकानंद, सुधांशु महाराज सहित 2000 से अधिक साधु-संतों के पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम पहुंचे। एसपी विश्नोई ने बताया कि 1 से 7 दिसंबर तक चलने वाली इस कथा में केंद्र सरकार से सुरक्षा प्राप्त वीआईपी मेहमानों के साथ-साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य और कैलाशानंद गिरि जैसे प्रमुख संत महात्मा भी शामिल होंगे। एसपी विश्नोई ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक डिप्टी एसपी और विभिन्न थानों की पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य जनपदों से भी कांस्टेबल और इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। सात दिवसीय इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष और सीओ असमोली कुलदीप कुमार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली।
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बताया कि महामंडलेश्वरों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य राज्यों के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सा गणमान्य व्यक्ति किस दिन पहुंचेगा। प्रशासन को केवल गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के कार्यक्रम की जानकारी मिली है।
https://ift.tt/hmXTwME
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply