संभल के ऐंचौड़ा कम्बोह गांव स्थित श्रीकल्कि धाम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखारविंद से श्रीकल्कि कथा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को छठे दिन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सहित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री व बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि संभल जिले के कल्कि धाम में भगवान कल्कि का अवतरण होगा। उन्होंने पुराणों का हवाला देते हुए कहा कि यह भारत की पवित्र भूमि है, जहां भगवान राम, कृष्ण, शिव और विष्णु का अवतरण हुआ है। इसी तरह कल्कि भगवान का भी अवतरण यहीं होना है, जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है। 5 तस्वीरें देखिए… अग्रवाल ने बताया कि आचार्य प्रमोद कृष्णम् के संकल्प से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य की कल्कि कथा के आयोजन से निश्चित रूप से यहां कल्कि भगवान के दर्शन और अवतरण का अनुभव होगा। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी कहा कि भगवान कल्कि का जन्म इसी संभल में होगा। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कल्कि धाम का शिलान्यास किया था। उन्होंने बताया कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखारविंद से कल्कि कथा का आयोजन हो रहा है और इस कार्यक्रम में कई संत भी उपस्थित हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंशी और बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/NerB5Yp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply