संभल में जामा मस्जिद के समीप मौजा कोट (अंदर चुंगी) में स्थित 8 बीघा कब्रिस्तान का मंगलवार यानी आज को पैमाइश होगी। कब्रिस्तान के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बनाए जाने का आरोप है। कब्रिस्तान के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बनाए जाने का आरोप है। इस संबंध में श्रीकल्कि सेना (निष्कलंक दल) के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट सुभाष त्यागी ने 12 दिसंबर को डीएम से शिकायत की थी। इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। एसडीएम और एएसपी ने पुलिस-पीएसी और आरआरएफ फोर्स के साथ मस्जिद क्षेत्र में भ्रमण किया। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। पिछले साल मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में कब्रिस्तान की जमीन पर बने मकानों से ही पथराव किया गया था। एसडीएम संभल रामानुज ने बताया कि पैमाइश के लिए चार कानूनगो और 22 लेखपालों की टीम गठित की गई है। मुलायम सरकार के बाद शुरू हुआ अतिक्रमण का आरोप श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के राष्ट्रीय संयोजक और एडवोकेट सुभाषचंद्र त्यागी ने 12 दिसंबर को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से शिकायत की। शिकायत में बताया कि 1980 के दशक में यह जमीन खाली थी और टीले के रूप में थी। आरोप है कि बीते 20 से 25 सालों में कब्रिस्तान की इस आराजी पर कब्जा कर मकान और दुकानें खड़ी कर दी गईं। हिंसा से भी जोड़ा गया अवैध निर्माण सुभाष त्यागी ने इन अवैध निर्माणों को 24 नवंबर 2024 को संभल में हरिहर मंदिर के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा से भी जोड़ा। उन्होंने दावा किया कि हिंसक भीड़ ने इन्हीं मकानों की छतों का इस्तेमाल कर सुरक्षा बलों पर पथराव और फायरिंग की थी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इन गैरकानूनी निर्माणों को हटाना जरूरी बताया। ड्रोन, CCTV और फ्लैग मार्च से निगरानी बीते दिन सोमवार को ASP (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज और सीओ संभल आलोक भाटी ने ड्रोन कैमरे उड़ाकर फ्लैग मार्च किया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। किसी भी विवाद की आशंका को देखते हुए 27 दिसंबर को कोतवाली संभल में शांति समिति की बैठक भी की जा चुकी है। 8 थानों की पुलिस, RRF-PAC तैनात ASP कुलदीप सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ थानों की पुलिस के साथ RRF और PAC को तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए निगरानी होगी, जबकि LIU समेत सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज केवल पैमाइश की कार्रवाई होगी, इसके अलावा कोई अन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/mJHO95h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply