संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित नवाडा गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद की शुरुआत नवाडा आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे एक कार्य को लेकर हुई। एक पक्ष ने प्रधान आंगनबाड़ी सहायिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। यह मामूली कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। एक पक्ष का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे विवाद बढ़ा। वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते उन पर कुत्ता छोड़ दिया गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दोबारा हमले की आशंका भी जताई है। घायलों में पहले पक्ष से राजकुमार, हेमेंद्र और मुकेश शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से धर्मवीर, अजय और विकास को चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार और मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों ने हजरतनगर गढ़ी थाने में तहरीर देकर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों ओर से मिले आरोपों तथा साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/G1XrkAO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply