संभल में गुरुवार को जिला मुख्यालय बहजोई सभागार में पुलिस-प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चौथी बैठक हुई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बैठक में बताया कि वे अपनी आपत्तियों का समाधान जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के माध्यम से करा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में संतोषजनक काम चल रहा है और उनके बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं। अंसारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की तारीख बढ़ गई है और काम पूरा होने पर वे पूरी तरह संतुष्ट होंगे। उन्होंने शिफ्टिंग के कारण काटे गए वोटों का आंकड़ा भी प्रस्तुत किया। उनके अनुसार, चंदौसी में 1 लाख, गुन्नौर में 95 हजार, संभल में 75 हजार और असमोली में 51 हजार वोट काटे गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मिले हुए समय में वोटों को बढ़ाने का काम किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ यह चौथी बैठक थी। जनपद की चार विधानसभाओं की संभल, असमोली, चंदौसी और गुन्नौर में कुल 15,70,306 मतदाता और 1590 बूथ हैं। उन्होंने SIR के चल रहे काम की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार, फॉर्म 6 और 8 भरवाए जा सकते हैं, जिसके लिए एक घोषणा पत्र और 13 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई एक देना अनिवार्य होगा। आधार के साथ निवास का एक अन्य दस्तावेज भी देना होगा। डीएम ने यह भी बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों और बीएलओ की ट्रेनिंग के बाद भी जो लोग बाहर रहते हैं, वे सीधे अपना नाम जुड़वा रहे हैं। चुनाव आयोग ने ओवरसीज मतदाताओं के लिए ‘6A’ फॉर्म के माध्यम से नाम जोड़ने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्मों की जांच पूरी हो चुकी है। वर्तमान में, ASD (अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत) मतदाताओं का प्रतिशत 20.77% है और नो-मैपिंग डेटा 17.50%। बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, सौरभ गुप्ता मुखिया, योगेंद्र त्यागी, सपा सचिव कृष्ण मुरारी सांख्यधर, एडीएम प्रदीप वर्मा, संभल एसडीएम रामानुज, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, गुन्नौर एसडीएम अवधेश कुमार, चंदौसी एसडीएम आशुतोष तिवारी, असमोली सीओ कुलदीप कुमार, चंदौसी सीओ मनोज कुमार सिंह, बहजोई सीओ प्रदीप कुमार सहित SIR के कार्य से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/oJ9hejz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply