संभल पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जन सेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। पुलिस ने संचालकों को रजिस्टर मेंटेन करने और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह बैठक संभल कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। इसमें इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और सत्यव्रत पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष तोमर ने कोतवाली क्षेत्र के सभी जन सेवा केंद्र संचालकों से संवाद किया। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने संचालकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर किए गए सभी कार्यों का विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज होना चाहिए। ऑनलाइन शिकायतें अपलोड कराने आने वाले व्यक्तियों और उनके साथ आए अन्य लोगों का भी पूरा विवरण रखना आवश्यक है। पुलिस ने फर्जी शिकायतों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया कि यदि कोई शिकायत लंबित है, तो उससे संबंधित दूसरी शिकायत तब तक अपलोड न की जाए, जब तक पहली का समाधान न हो जाए। पुलिस ने अचानक केंद्रों की जांच करने की चेतावनी भी दी, जिसमें लापरवाही मिलने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा लोगों को समय-समय पर साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया जाता रहा है। संभल पुलिस ने अब तक सैकड़ों साइबर धोखाधड़ी पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने में भी सफलता प्राप्त की है। जन सेवा केंद्र संचालकों के साथ यह बैठक साइबर धोखाधड़ी से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
https://ift.tt/Ch5LI7V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply