संभल पुलिस की 15 दिनों से चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक चोर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल चोर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। यह घटना जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र में बहजोई-बबराला रोड स्थित गांव महिला की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने अपनी बाइक जंगल की ओर मोड़ दी। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर बैठे एक शख्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बाइक सहित गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में घायल चोर ने अपना नाम रोहित पुत्र मुन्नी निवासी गांव चंदौली, थाना इस्लामनगर, जनपद बदायूं बताया।
उसके दूसरे साथी की पहचान छुटल्ला उर्फ सैजल उर्फ शिवम पुत्र सोनू निवासी मोहल्ला दुर्गाधाम, थाना चंदौसी, जनपद संभल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक और चोरी का इनवर्टर बरामद किया है।
सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना धनारी क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक दिखाई दी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने जंगल की तरफ मोड़ दी और ललकारने पर एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वे थाना बहजोई और धनारी से वांछित चल रहे थे।
https://ift.tt/Dy71HWj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply