संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर श्रीकल्कि सेना (निष्कलंक दल) ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा है। रविवार को चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत यह पत्र सौंपा गया, जिसमें रेल बजट में विस्तारीकरण के लिए धनराशि मंजूर करने की मांग की गई है। श्रीकल्कि सेना (निष्कलंक दल) के अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि संभल से गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग दशकों पुरानी है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लगातार प्रयासों के बावजूद यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे देश और प्रदेश के दूर-दराज के हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका परिषद संभल के वार्ड 14 के सभासद गगन वार्ष्णेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि संभल को श्री कल्कि भगवान की अवतार स्थली के रूप में जाना जाता है, जिसका उल्लेख पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है। यहां प्रत्येक माह रविवार को 24 कोसिया परिक्रमा भी की जाती है, जिसमें देश-प्रदेश से सनातनी भक्त शामिल होते हैं। वार्ष्णेय ने बताया कि रेल लाइन की उचित व्यवस्था न होने के कारण इन भक्तों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संभल अनेक उद्योगों के लिए विश्व विख्यात है, और बेहतर रेल कनेक्टिविटी से इन उद्योगों को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर चौ. रविराज चाहल, शोभित गुप्ता, अक्षय कुमार गुप्ता, मोनू सिंह, महेंद्र स्वामी, प्रियांशु जैन और हिमांशु सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/WpzrK8J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply