संभल कोतवाली क्षेत्र की कोर्ट बार रूम में शनिवार शाम 5 बजे जिला बार एसोसिएशन संभल ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण के लिए रेल बजट मंजूर करने की मांग की गई है। बार अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने कहा कि रेल लाइन का विस्तारीकरण संभल की जनता के हित में है। इस मांग के पूरी होने से संभल में विकास की लहर दौड़ेगी और शहर व क्षेत्र का अत्यधिक विकास होगा। उन्होंने बताया कि इससे वादकारियों को भी देश व प्रदेश के दूसरे शहरों और न्यायालयों में आने-जाने में आसानी होगी, जिससे समय और धन की बचत होगी। मोहम्मद उमर अल्वी एडवोकेट ने बताया कि शहर की जनता लंबे समय से इस मांग को लेकर प्रयासरत है और लगातार पत्र व ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखती आ रही है। उन्होंने जोर दिया कि यह मांग संभल की जनता के हित में है, जिससे संभल का देश व प्रदेश के दूसरे हिस्सों से संपर्क स्थापित हो सकेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। देवेंद्र सागर एडवोकेट ने कहा कि संभल को श्री कल्कि भगवान के अवतार स्थल के रूप में भी जाना जाता है। हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, यह मान्यता है कि संभल में श्री कल्कि भगवान अवतार लेंगे। उन्होंने बताया कि संभल में देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन रेल लाइन की सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण के लिए रेल बजट मंजूर करने की मांग की, जिससे शहर व क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हो सके। इस दौरान चौ. रविराज चाहल एड., अब्दुल रहमान एड., ठाकुर संजीव राघव एड., मसूद अली फारूकी एड., सूरज सिंह एड., मो. भाई एड., ऋषभ गोयल एड. और दीपक शर्मा एडवोकेट सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/nwlgJri
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply