संभल के एक होनहार वॉलीबॉल खिलाड़ी की अमरोहा में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना रविवार तड़के उस समय हुई, जब खिलाड़ी मैच खेलकर घर लौट रहे थे। हादसे में उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज मुरादाबाद में जारी है। मृतक खिलाड़ी दुष्यंत (25) शनिवार को अपने दो साथियों अरीब (निवासी दीपा सराय, थाना नखासा) और रहमान (निवासी बेगम सराय, थाना रायसत्ती) के साथ अमरोहा के धनौरा मंडी क्षेत्र में वॉलीबॉल मैच खेलने गए थे। रविवार सुबह करीब चार बजे तीनों एक ही मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। धनौरा मंडी से निकलते ही चीनी मिल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़े रहे। मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। दुष्यंत और उसके साथियों की पहचान उनकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए हुई। सूचना मिलने पर परिजन मुरादाबाद अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान रविवार शाम दुष्यंत की मौत हो गई। घायल अरीब की टांग में तीन फ्रैक्चर बताए गए हैं, जबकि रहमान की जांघ का ऑपरेशन किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि तीनों खिलाड़ी अटैकर पोजीशन पर खेलते थे और निजी क्लबों के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे। दुष्यंत राष्ट्रीय स्तर पर भी वॉलीबॉल खेल चुके थे। दुष्यंत अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनके पिता स्वर्गीय देवराज का पहले ही निधन हो चुका है। उनके निधन से परिवार में मां और बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना से खेल जगत में भी शोक की लहर है।
https://ift.tt/XYfOszm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply