संभल के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार योजना फिर से शुरू की गई है। दिसंबर से प्रभावी हुई इस पहल के तहत अगले चार महीनों तक छात्रों को गुड़ की गजक, बाजरे के लड्डू, चौलाई और भुना चना जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं, जिनमें करीब 1,62,000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इन बच्चों को पीएम पोषण योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक पहले से ही मिड-डे मील मिलता है। अब ठंड के मौसम को देखते हुए शासन ने अतिरिक्त पौष्टिक सामग्री जोड़ने का निर्णय लिया है। योजना के अनुसार, बच्चों को हर सप्ताह गुरुवार को बाजरे के लड्डू, मूंगफली की चिक्की, गुड़ की गजक, चौलाई, रामदाना लड्डू या भुना चना में से कोई एक चीज दी जाएगी। यदि गुरुवार को स्कूल बंद रहता है, तो वितरण अगले दिन किया जाएगा। प्रत्येक बच्चे पर इस पर पांच रुपये का खर्च निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा ब्लॉक के पल्था मिठनपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को गुड़ और बाजरे से बनी चीजें वितरित की गईं। संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि शीतकाल में पौष्टिक आहार का सेवन चिकित्सा पद्धति का भी हिस्सा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह प्रत्येक गुरुवार को बच्चों को ₹5 के हिसाब से चौलाई, चिक्की या गुड़ से बने पौष्टिक पदार्थ खिलाने के निर्देश दिए गए थे। यह योजना पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है और संभल जनपद में भी इसका पालन किया जा रहा है।
https://ift.tt/epQIBNl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply