संभल के कांवड़ मार्ग पर अमरोहा बॉर्डर पर मनौटा पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण विश्नोई सहित कई अधिकारियों ने हवन में आहुति दी। यह चौकी 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के बाद अपराधियों के आसानी से सीमा पार कर जाने की घटना के मद्देनजर सीमा सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से बनाई गई है। शनिवार को जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के जोया रोड स्थित अमरोहा जनपद के बॉर्डर पर नवनिर्मित मनौटा पुलिस चौकी का विधि-विधान पूर्वक पूजन के बाद उद्घाटन हुआ। नारी शक्ति मिशन के तहत दो महिलाओं ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई और एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने हवन में आहुति दी, जबकि असमोली सीओ कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पूजन संपन्न कराया। देखें 3 तस्वीरें… एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई घटना के बाद अपराधी कुछ ही घंटों में सीमा पार कर गए थे, जिससे उनकी तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सीमा पर चेक पोस्ट और क्षेत्र में पुलिस चौकी की आवश्यकता को देखते हुए मनौटा पुल पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। यह चौकी अमरोहा सीमा पर एक महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान पर है, जहां से चारों दिशाओं में सड़कें जाती हैं और यह कांवड़ मार्ग भी है। चौकी पर प्रभारी और सिपाहियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसपी ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी ने यहां एनपीआर कैमरे लगाकर उन्हें जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि संभल की घटना के बाद कुल 37 पुलिस चौकियां बनाने का निर्णय लिया गया था, जिनमें से 15 का उद्घाटन हो चुका है। शेष सभी पुलिस चौकियों का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले एक महीने में उनका भी उद्घाटन कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/1wrhEfL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply