संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुन्नौर में एक महिला द्वारा फिल्मी गानों पर रील बनाने का मामला सामने आया है। 14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना जनपद संभल के गुन्नौर सीएचसी परिसर की है। वीडियो में महिला फिल्मी गाने पर डांस करती दिख रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने अस्पताल में लगभग एक घंटे का समय बिताया और कई गानों पर वीडियो बनाए। इस दौरान अस्पताल में काफी चहल-पहल थी। सबसे बड़ी बात यह है कि इसी अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण उर्फ दीपक यादव महिला को रील बनाते हुए देखकर भी नहीं रुके और उन्होंने महिला को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। महिला की इस हरकत से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर महिला द्वारा फिल्मी गाने पर रील बनाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पताल परिसर का इस तरह से व्यक्तिगत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Wr8nhfd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply