संभल के असमोली-लोधीपुर मार्ग पर सोमवार शाम एक ई-रिक्शा पलटने से उसके बुजुर्ग चालक की मौत हो गई। ई-रिक्शा लोहे के भारी सामान से लदी थी, जिसका एक्सल टूटने के बाद पहिया निकल गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक लोहे के सामान के नीचे दब गया। यह हादसा सोमवार शाम करीब 5 बजे थाना असमोली क्षेत्र में हुआ। मृतक चालक की पहचान महमूद नगर निवासी 65 वर्षीय खलील अहमद पुत्र मतलब हुसैन के रूप में हुई है। खलील अपनी ई-रिक्शा में टांडा कोठी से दुगवार के लिए कुंतलों लोहे के एंगल और पाइप लेकर जा रहे थे। एक्सल टूटने और पहिया निकलने के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गई, जिससे खलील अहमद लोहे के भारी सामान के नीचे दब गए। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल खलील अहमद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जो अस्पताल पहुंचकर शव देखकर भावुक हो गए। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पंचनामा बनाकर शव उन्हें सौंप दिया गया।
https://ift.tt/76E4quF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply