शनिवार को झांसी मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) विमल दुबे जालौन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उरई तहसील के राठ रोड स्थित मंडी परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लिया और आम जनमानस की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनकी एक-एक कर मंडलायुक्त ने समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त विमल दुबे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण सिर्फ कागजी न होकर जमीनी स्तर पर हो और समस्याओं का समाधान मौके पर जाकर किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मंडलायुक्त ने भूमि विवाद, राजस्व से जुड़ी समस्याएं, पुलिस मामलों, पेंशन, आवास, राशन कार्ड और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कई मामलों में संबंधित विभागों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के.के सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्यार्डवाल मौजूद रहे।
https://ift.tt/SfI8Ac1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply