पीलीभीत में रविवार को 10 बीघा जमीन के विवाद में भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। बड़े भाई ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि हंसराज कई दिनों से लापता है। उसने हत्या की आशंका है। पुलिस की पूछताछ में मामला सामने आने के बाद शव बरामद कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना करेली थाना क्षेत्र के लिलहर गांव की है। पढ़िए पूरा मामला… लिलहर गांव में हंसराज परिवार के साथ रहता था। हंसराज शादी नहीं हुई थी। घर में रहकर खेती का काम करता था। परिवार में कुल तीन भाई हैं। पृथ्वीराज (सबसे बड़ा भाई), नक्षत्र पाल (मझला भाई– आरोपी), हंसराज सबसे छोटा भाई था। बताया जाता है कि तीनों भाई एक ही घर में रहते थे। वह अपनी पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग कर रहा था। परिजनों के अनुसार, मृतक की मां को उनके मायके (ननिहाल) से लगभग 10 बीघा कृषि जमीन मिली थी। मां की मौत के बाद मझले भाई नक्षत्र पाल ने कथित रूप से पूरी जमीन अपने नाम करा ली। जब छोटा भाई हंसराज अपने हिस्से की मांग करता था। उसके साथ अक्सर मारपीट और विवाद होता था। परिवार में इसे लेकर तनाव लगातार बना हुआ था। बताया जा रहा है कि रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम मारपीट हुई। जिसमें नक्षत्र पाल ने अपने छोटे भाई हंसराज के साथ बेरहमी से मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, इसके बाद आरोपी नक्षत्र पाल हंसराज को जबरन घसीटते हुए घर ले आया। आशंका जताई जा रही है कि उसी दिन हंसराज की हत्या कर शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। शुक्रवार को बड़े भाई पृथ्वीराज ने करेली थाने में सूचना दी कि हंसराज कई दिनों से लापता है और उसे हत्या की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद सीओ प्रगति चौहान, थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर नक्षत्र पाल भागने की कोशिश किया। पुलिस ने नक्षत्र को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसके बताए गए स्थान पर खुदाई कराई गई तो घर के अंदर से हंसराज का शव बरामद हुआ। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं भतीजे रोहित ने चाचा नक्षत्र पाल और एक अन्य रिश्तेदार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नक्षत्र पाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद को ही हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। थानाध्यक्ष विपिन शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। —————————— ये भी पढ़ें….
पुलिस वालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट अरेस्ट:शराब खरीदते समय CCTV से पहचान, एक्सीडेंट के बाद सर्विस सेंटर में खड़ी की कार कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार दोनों छात्रों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत (22) के रूप में हुई है। दोनों रामा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला कि पुलिसवालों को रौंदने से पहले आरोपियों ने ठेके से शराब खरीदी। फिर सभी ने मिलकर शराब पी। छात्र श्याम सुंदर ने बताया- हम लोग हॉस्टल जा रहे थे। कार के शीशे खोलकर अभिजीत सेल्फी ले रहा था। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/opbWOkc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply