सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में एक टायर पंचर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दुकान के अंदर सो रहा दुकानदार और उसका परिवार समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर कुसुम पेट्रोल पंप के पास स्थित कलाम टायर पंचर की दुकान में बीती रात लगभग 2 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दुकान से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे नए टायर, अन्य सामान और गृहस्थी का सामान धू-धू कर जलने लगा। गलिमत रहा कि आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। वही दुकानदार और उसकी पत्नी ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। और सब परिवार बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही अनपरा थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/zdLVFIg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply