DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीर नगर में लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार:असलहा दिखाकर मोबाइल और नकदी लूटकर करते थे मारपीट

संतकबीरनगर पुलिस ने महुली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, 315 बोर का कारतूस, लूटे गए 3000 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश एएसपी सुशील कुमार सिंह ने किया। यह घटना बीते बुधवार को हुई थी। पीड़ित सुभाष कुमार, जो अंबेडकर नगर के खासपुर निवासी हैं और वर्तमान में बस्ती के पिकौरा में रहते हैं, टेम्पो (UP51BT6507) से नाथनगर (थाना महुली, संतकबीरनगर) से बस्ती की ओर जा रहे थे। लुतही गांव, थाना महुली, संतकबीरनगर के मोड़ पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP58 AL7334) से घेरकर रोक लिया। बदमाशों ने असलहा सटाकर गाली-गलौज की, मारपीट की और पीड़ित की जेब से मोबाइल फोन तथा 3000 रुपये छीन लिए। जान से मारने की धमकी देते हुए वे गांव की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने इस लूट में शामिल तीनों अभियुक्तों को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश कुमार (पुत्र बालू प्रसाद, निवासी जिगिनीया, थाना लालगंज, बस्ती), मदन यादव उर्फ शिकुमार (पुत्र सुरेंद्र यादव, निवासी सुरसा, थाना लालगंज, बस्ती) और संजय यादव (पुत्र रामभेज, निवासी सुरसा, थाना लालगंज, बस्ती) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना के समय वे नशे की हालत में थे। उन्होंने लुतही गांव के पास एक टेम्पो चालक से 3000 रुपए और उसका मोबाइल फोन छीना था। लूटा गया मोबाइल दिनेश के पास से बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि चालक और राहगीरों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे मोटरसाइकिल संख्या UP58 AL7334 से मौके से भाग निकले। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है और वे आर्थिक लाभ के लिए संगठित गिरोह के रूप में अपराध करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।


https://ift.tt/9zMwkND

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *