संतकबीरनगर। गुरु तेग बहादुर महाराज का बलिदान दिवस मंगलवार को खलीलाबाद स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसायटी में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आगरा से आई गतका पार्टी के हैरतअंगेज करतब आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ साहब की समाप्ति के साथ हुई। गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई सोहन सिंह ने “जा तू मेरे बल है जा का मोशनदा” शबद सुनाया। चंडीगढ़ से आए रागी जत्था भाई कुलविंदर सिंह और उनके साथियों ने “धन गुरु तेग बहादुर साहिब” और “मेरे राम राय तू संता का संत तेरे” जैसे शबदों से गुरुद्वारे को भक्तिमय कर दिया। देर रात तक आगरा की गतका पार्टी ने तलवारबाजी सहित कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिनकी काफी सराहना की गई। इन करतबों ने उपस्थित संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरदार अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों और बाहर से आई संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन सदैव दूसरों के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। सरदार अजीत सिंह ने सभी से गुरु के बताए मार्ग पर चलकर पुरानी सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखने का आह्वान किया, जिसे उन्होंने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। सरदार जगवीर सिंह ने भी गुरु तेग बहादुर जी महाराज के इतिहास को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश व मानवता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया। उनकी स्मृतियों को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद देर शाम तक लंगर चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा शुगर मिल के तिराहा से प्रारंभ होकर बैंक चौराहा, गोला बाजार, मुखलिसपुर तिराहा, मेंहदावल चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। शोभा यात्रा में गुरु ग्रंथ साहब की सवारी के आगे महिलाएं और बच्चे झाड़ू की सेवा करते हुए चल रहे थे, जो दर्शनीय रहा। पंच प्यारे शोभा यात्रा की भव्यता बढ़ा रहे थे। भजन गायक हर महेंद्र पाल सिंह रोमी ने पूरे नगर में अपने शबदों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर सरदार प्रीतपाल सिंह, गगनदीप सिंह, जसबीर सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, धर्म सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरदीप सिंह, गुरवेज सिंह, सीनू सिंह, जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, बलवंत कौर, परमजीत कौर, शरणजीत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।
https://ift.tt/O5NKJ6m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply