संतकबीरनगर में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को सोमवार, 22 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों पर लागू होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा। विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने शासकीय एवं शैक्षणिक कार्यों का निस्तारण करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना या लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
https://ift.tt/q0aLb3I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply