संतकबीर नगर के बेलहर नगर पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सनातन धर्म की महत्ता और सामाजिक जागरूकता पर चर्चा हुई, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गोरक्ष पीठ के प्रांतीय प्रचारक अवधेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रसिद्ध कथावाचक धनंजय जी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति और परंपराओं की आत्मा है। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट रहने और धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। उनके अनुसार, सनातन धर्म को आगे बढ़ाना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इलाइची देवी और कथावाचक धनंजय जी महाराज ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वक्ताओं ने हिंदू समाज में जागरूकता बढ़ाने, सामाजिक समरसता बनाए रखने और धार्मिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के प्रति सभी सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट होने की सलाह दी। इस अवसर पर अजय कुमार, नित्यानंद, अखिलेश, अनुराग, निरंकार, अतिमुन राय, निखिल, वैभव, अजय राय, सुभाष, दिवाकर, टुनटुन राय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
https://ift.tt/uqTKOei
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply