संतकबीरनगर जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार सुबह भी जिला कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जबकि गुरुवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन हुए थे। पिछले एक सप्ताह से जिले में घना कोहरा और शीतलहर जारी है। सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लोगों को घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, और दृश्यता मात्र 15 मीटर तक रह गई है। जिले में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सूर्य के दर्शन न होने के कारण ठंड और बढ़ गई है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं, तथा आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिला प्रशासन और नगर पालिका ठंड से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक ओर जहां यह ठंड लोगों को कंपकंपा रही है, वहीं किसानों के लिए यह लाभदायक साबित हो रही है। किसान संतबली ने बताया कि गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह ठंड काफी फायदेमंद है। हालांकि, पशुओं और बुजुर्गों के लिए यह ठंड कुछ परेशानी का सबब बनी हुई है।
https://ift.tt/v8OdJUr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply