संतकबीरनगर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि अगले 24 घंटों में ठंड और शीतलहर में वृद्धि होगी। जिले में दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर पांच मीटर तक पहुंच गई है। कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात से ही जिले का तापमान लगातार गिर रहा है, जो अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हल्की बूंदाबांदी ने ठंड और कोहरे की स्थिति को और बढ़ा दिया है। विशेष रूप से बस्ती – गोरखपुर मार्ग पर घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यस्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम हो गई है और उनकी गति भी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला कृषि अधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि जिले में ठंड का प्रकोप बना हुआ है और कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीतलहर से कुछ फसलें खराब हो सकती हैं, जबकि कुछ अन्य फसलों को इससे लाभ भी मिल रहा है।
https://ift.tt/KY6zgF7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply