संतकबीरनगर पुलिस ने चोरी की पांच घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 60,000 रुपये नकद और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी मीना ने बताया कि खलीलाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने 2/3 दिसंबर 2025 की रात अजगईवा घाट पुल के पास से अविनाश चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा। अविनाश बरईटोला, खलीलाबाद का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और लगभग 60,000 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अविनाश चौरसिया ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था। बरामद सामान पिछली पांच चोरियों से संबंधित है। अभियुक्त ने जिन चोरियों का खुलासा किया, उनमें लगभग डेढ़ महीने पहले पटखौली गांव में एक घर से जेवर और रुपये चोरी करना शामिल है। उसने चुराए गए जेवर राह चलते लोगों को बेच दिए थे। इसके अतिरिक्त, उसने गोला बाजार में छाबड़ा की जूते-चप्पल की दुकान से 3300 रुपये और एक डीवीआर भी चोरी किया था। करीब एक सप्ताह बाद, अविनाश ने मीरगंज के एक घर से खिड़की तोड़कर जेवर चुराए थे, जिन्हें बाद में बेच दिया गया। उसने बाबा ट्रेडिंग कंपनी, इंडस्ट्रियल एरिया की दुकान से 5230 रुपये और एक डीवीआर भी चुराया था। 30 नवंबर 2025 की रात को उसने गोला बाजार स्थित रुगटा की थोक गल्ले की दुकान से 32500 रुपये और कैमरे की मशीन चोरी की थी। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी बरदहिया अनिल कुमार यादव, चौकी प्रभारी कांटे रामवशिष्ठ, चौकी प्रभारी नवीनमंडी अश्वनी तिवारी, हेड कांस्टेबल आकाश कुमार, सुशील कुमार, देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल जयकिशन गोड़, विनोद कुमार, सत्येन्द्र यादव, राजन यादव, श्यामनारायण यादव, कृष्णानन्द शाह, रघुवंश प्रसाद, रंजन राजभर और धर्मेन्द्र कुमार यादव शामिल थे।
https://ift.tt/2g3tYvQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply