DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर में मतदाता सूची से 70% नाम गायब:ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई

संतकबीरनगर के विकासखंड सेमरियावां स्थित ग्राम देवरिया नासिर के ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2003 की एसआईआर मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम गायब हैं। उनके अनुसार, भाग संख्या-214 की सूची में लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिससे उनके मताधिकार पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के सभी व्यक्तियों के नाम वर्ष 2003 की एसआईआर सूची में दर्ज थे। वे वर्ष 2002, 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी इन्हीं सूचियों के आधार पर मतदान करते रहे हैं। हालांकि, अब उपलब्ध कराई गई 2003 की एसआईआर सूची में बड़ी संख्या में नाम अचानक गायब मिले हैं। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि पुराने रिकॉर्ड उपलब्ध होने के बावजूद हटाए गए नामों को अभी तक मतदाता सूची में पुनः शामिल नहीं किया गया है। उनका कहना है कि इस स्थिति से हजारों ग्रामीण अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो सकते हैं। रिजवान मुनीर, प्रेम कुमार, मजहर हुसैन, उर्मिला, नहबूब अहमद, शहबाज अहमद वाहिद सहित कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है। उन्होंने 2003 की एसआईआर सूची का मिलान वर्ष 2002 की मतदाता सूची से कराने, बिना कारण हटाए गए नामों को तत्काल पुनः शामिल करने और संबंधित बीएलओ को गांव में पुन: सत्यापन के निर्देश जारी करने की अपील की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की है।


https://ift.tt/zMqTlJE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *