संतकबीरनगर के कांटे चौकी क्षेत्र में हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टायर और तेल चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। बीती रात चोरों ने कांटे चौकी से महज एक किलोमीटर दूर भुजैनी चौराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त खड़े एक ट्रेलर से छह टायर चुरा लिए। यह चार दिनों के भीतर हुई दूसरी बड़ी चोरी की घटना है। पुलिस के अनुसार, यह ट्रेलर 5 दिसंबर की रात डीसीएम और ट्रेलर की टक्कर में हुए हादसे के बाद सड़क किनारे खड़ा था। उस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और पांच घायल हुए थे। वाहन मालिक सिवेक कुमार उपाध्याय, पुत्र रामचंद्र उपाध्याय, निवासी बड़गो खलीलाबाद ने इस संबंध में कांटे पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इससे तीन दिन पहले, इसी कांटे चौकी क्षेत्र के कुर्थिया चौराहे पर खड़े एक अन्य दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से बैटरी और तेल चोरी कर लिया गया था। दोनों घटनाओं की शिकायत संबंधित वाहन मालिकों ने पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस लगातार नेशनल हाइवे पर रात में गश्त का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद चार दिनों के भीतर कांटे चौकी क्षेत्र में दो चोरियां हुई हैं। कुर्थिया चौराहा चौकी से लगभग तीन किलोमीटर और भुजैनी चौराहा एक किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस अभी कुर्थिया चोरी की जानकारी जुटा ही रही थी कि भुजैनी चौराहे पर दूसरी घटना हो गई। इन लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त की प्रभावशीलता और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में चोरों के सक्रिय गिरोह को लेकर भय का माहौल है।
https://ift.tt/pDNRgHM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply