संतकबीरनगर में खाद की दुकान पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने मंगलवार को बघौली क्षेत्र के पांडेय खाद भंडार का निरीक्षण किया। जहां शिकायत सही पाई गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बखिरा पुलिस को तहरीर दी गई है। डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टॉक और वितरण रजिस्टर भरा हुआ मिला। मौके पर मौजूद ग्राहकों, दीपक साहनी और सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने एक बोरी यूरिया और एक बोरी हरियाली प्लस 450 रुपए में खरीदी। उन्होंने यह भी शिकायत की कि यूरिया के साथ हरियाली प्लस जबरन दिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि दुकानदार ग्राहकों को कैश मेमो रसीद नहीं दे रहा था। इस अनियमितता के बाद दुकानदार को नोटिस जारी किया गया। कानूनी कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में, पांडेय खाद भंडार के प्रोपराइटर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने के लिए बखिरा थाना प्रभारी को तहरीर दी गई है। निरीक्षण के दौरान अजयदीप, विजय प्रकाश पांडेय, सुभाष यादव और लल्लू लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/lWzT8fU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply