संतकबीर नगर में कबीर मगहर महोत्सव-2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में महोत्सव समिति के सदस्य और संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल हुए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। बैठक में “कबीर मगहर महोत्सव-2026” के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने महोत्सव की शुभारंभ तिथि, अवधि, कार्यक्रमों की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और प्रशासनिक समन्वय जैसे आवश्यक बिंदुओं पर समिति सदस्यों से सुझाव मांगे। उन्होंने जोर दिया कि महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजनों तक सीमित न रहे, बल्कि संत कबीर दास के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बने। जिलाधिकारी ने महोत्सव के खर्च, धन की उपलब्धता और संसाधनों के उचित उपयोग पर भी चर्चा की, साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी विभिन्न उप-समितियों का गठन किया जाए। प्रत्येक सदस्य और आयोजक की जिम्मेदारी पहले से तय होनी चाहिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि संत कबीर दास की पवित्र भूमि मगहर में आयोजित यह महोत्सव सामाजिक समरसता, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन का संदेश देने वाला होना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, कलाकार और आमजन कबीर साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर लौटें। उन्होंने सभी विभागों को आयोजन को आकर्षक, जनोपयोगी और अनुशासित बनाने के लिए बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल उपस्थित रहे। महोत्सव समिति के सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र शुक्ला और नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य भी मौजूद थे।
https://ift.tt/IwLP5Ht
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply