DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर में एसपी ने गूगल मीट से की बैठक:अपराध नियंत्रण, चोरी की रोकथाम और प्रभावी गश्त पर दिए निर्देश

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने देर रात गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में अपराध नियंत्रण, चोरी की घटनाओं की रोकथाम और प्रभावी गश्त को लेकर विशेष निर्देश दिए। बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, प्रभारी LIU, डायल 112 प्रभारी/DCR, प्रभारी/RI रेडियो, यातायात प्रभारी, गोपनीय सहायक/पेशकार पुलिस अधीक्षक और मीडिया सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और चोरी की घटनाओं के पूर्व इतिहास वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। इसके अतिरिक्त, बीट पुलिसिंग को सक्रिय करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, सत्यापन और निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण के लिए तकनीकी सेल और सर्विलांस टीम को सक्रिय रखने पर जोर दिया गया। मीना ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और गैंग-संचालित गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने पर बल दिया। साथ ही, अपराधियों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। गोष्ठी में गो-तस्करी की रोकथाम हेतु सतर्क निगरानी, सीसीटीएनएस-15 के तहत लंबित कार्यों की समीक्षा और iGOT पोर्टल (Integrated Government Online Training Platform) के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


https://ift.tt/6PsxGcW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *