DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर में आरएसएस शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन:दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- भारत में जन्म लेना और हिंदू होना परम सौभाग्य

संतकबीरनगर में आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हिंदू सम्मेलन में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि भारत में जन्म लेना और हिंदू होना हमारा परम सौभाग्य है। उन्होंने लोगों से हिंदू धर्म के सांस्कृतिक और शाश्वत मूल्यों से जुड़ने का आह्वान किया। शहर के एक मैरेज लॉन में आयोजित इस भव्य सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अपने संबोधन में होसबोले ने हिंदू धर्म को मानवता, सहिष्णुता और विश्व कल्याण की विरासत बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करते हैं। सर कार्यवाह ने कहा कि हिंदू धर्म के शाश्वत मूल्यों ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई है। भारत ने कभी किसी के साथ टकराव की नीति नहीं अपनाई, बल्कि सदैव शांति और समरसता का मार्ग दिखाया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से जाति, भाषा, पंथ, छुआछूत और भेदभाव को समाप्त कर हिंदू धर्म के मूल मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। दत्तात्रेय होसबोले ने स्वदेशी अपनाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब भारत विश्व पटल पर पुनः सम्मान प्राप्त कर रहा है, तब प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह भारत माता का योग्य पुत्र-पुत्री बनने का प्रयास करे। इसके लिए उन्होंने कर्म, भक्ति, परिश्रम और उत्तम आचरण से जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की श्रेष्ठता और अमरता समाज की जीवनशैली और वाणी में निहित होती है। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि हिंदू समाज में ऊंच-नीच का कोई स्थान नहीं है, हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। सम्मेलन में संत समाज की ओर से बाबा भूलोटन दास ने हिंदू राष्ट्र के विचार पर अपने विचार रखे और समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं मातृशक्ति की ओर से प्रो. पुनीता त्रिपाठी ने नारी सम्मान और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता कबीर मठ मगहर के महंत विचार दास ने की। उन्होंने सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल को भगवामय सजावट, छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रांत प्रचारक रमेश जी, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी, प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील जी, प्रांत प्रचारक प्रमुख अवधेश जी, विभाग प्रचारक ऋषि जी, जिला प्रचारक धीरज जी, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, भास्कर मणि त्रिपाठी, दिग्विजय नारायण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


https://ift.tt/KNIC6WY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *