DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संतकबीरनगर के DPRO पर भ्रष्टाचार के आरोप:उप निदेशक पंचायत ने स्पष्टीकरण मांगा, सुलतानपुर में तैनाती के दौरान आय से ज्यादा कमाई की

संतकबीरनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों के संबंध में उप निदेशक पंचायत, बस्ती मंडल, बस्ती ने DPRO से स्पष्टीकरण मांगा है। यह शिकायत प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता पीएल आहूजा ने 25 जून 2025 को की थी। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि DPRO ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सुल्तानपुर (प्रभारी डीपीआरओ) और संतकबीरनगर के DPRO के रूप में रहते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और सरकारी आदेशों व नियमों को तोड़-मरोड़ कर अकूत संपत्ति अर्जित की। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि इससे सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। शासन के पत्र दिनांक 10 जुलाई 2025 के क्रम में उप निदेशक पंचायत को इस मामले की नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। उप निदेशक ने अपने पूर्व के पत्र (पत्रांक-782 दिनांक 03 अक्टूबर 2025) के माध्यम से DPRO को शिकायत के बिंदु संख्या 1 से 7 पर अपना स्पष्टीकरण, संबंधित अभिलेखों और साक्ष्यों सहित एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। हालांकि, DPRO द्वारा आज तक कोई जवाब या संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस स्थिति को उप निदेशक ने ‘अत्यंत लापरवाही’ का द्योतक बताया है। अब, शासन के संदर्भित पत्र के साथ शिकायती पत्र की छायाप्रति पुनः संलग्न करते हुए DPRO को निर्देश दिया गया है कि वे शिकायत के बिंदु संख्या 1 से 7 पर अपना अभिकथन और साक्ष्य पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। यह स्पष्टीकरण इसलिए मांगा गया है ताकि प्रश्नगत प्रकरण की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके और इसकी सूचना प्रमुख सचिव सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी जा सके।


https://ift.tt/1r75kth

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *